पूर्व चिकित्सक यहां लाखों की चोरी नगदी व गहनों को ले उड़े चोर
1 min read
पूर्व चिकित्सक यहां लाखों की चोरी नगदी व गहनों को ले उड़े चोर
आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत कस्बा के सबसे पुरानी होटल मौर्य के घरनुमा मकान में अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर लाखों रुपए की नगदी स्वर्ण आभूषण व 12 किलो चांदी को चुरा ले गए ,घटना के समय परिवार के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे सुबह जब ताले टूटे देखे तो होश उड़ गए पीड़ित गृह स्वामी ने थाना पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ग्रह स्वामी देवेंद्र सिंह पुत्र डॉ वीरी सिंह ने थाना पुलिस को चोरी की घटना की तहरीर देते हुए बताया कि बीती मध्य रात्रि को घर के सभी सदस्य सोए हुए थे उसी समय बुलंद दरवाजा के सामने हमाम की तरफ से अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर गए गेट की कुंडी को ताले समेत तोड़कर कमरे में रखे करीब 10 लख रुपए नगदी, 38 से 40 तोले सोना व 10 से 12 किलो चांदी कपड़ों को चुरा ले गए प्रातः जब कमरे में बक्सों व अलमारी के ताले टूटे देखे और सामान बिखरा हुआ था तो होश उड़ गए । ग्रह स्वामी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की । लाखों की चोरी से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं ।