आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर साथियों से बिछड़ी विदेशी पर्यटक सीसीटीवी कैमरे से जीआरपी ने किया पता, गलत ट्रेन से पहुंच गई थी ग्वालियर
1 min read
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर साथियों से बिछड़ी विदेशी पर्यटक सीसीटीवी कैमरे से जीआरपी ने किया पता, गलत ट्रेन से पहुंच गई थी ग्वालियर
आगरा में जीआरपी टीम ने एक विदेशी महिला पर्यटक को उसके साथियों से मिलाया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से विदेशी पर्यटक का पता लगाया गया। विदेशी पर्यटक अपने साथियों से बिछड़ गई थी और गलत ट्रेन से ग्वालियर पहुंच गई थी। पर्यटक के साथियों को ग्वालियर भेज दिया गया। चार रूसी पर्यटक कापर्जी मेरा, ओलेस्या उलाकोविच, इल्या और इरिना कलाश्निकोवा 29 दिसंबर को केएसआर बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस से ताजमहल देखने आगरा आए थे। एक जनवरी को ताजमहल देखने के बाद वे ट्रेन 12190 महाकौशल एक्सप्रेस से आगरा से ग्वालियर जाने के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन का इंतजार करते समय इरिना बाथरूम गई। इसी बीच वह महाकौशल स्टेशन पहुंच गई। इरिना के नहीं आने पर उसके साथियों ने उसका इंतजार किया। लेकिन इरिना वापस नहीं लौटी। महाकौशल ट्रेन ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। साथी पर्यटकों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जीआरपी थाने आगरा कैंट स्थित कंट्रोल रूम से सूचना मिली। सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई।- *कैमरों से पता लगाया जीआरपी टीम ने तत्काल स्टेशन पर लगे कैमरों की जांच की।*-एक कैमरे से पता चला कि इरिना गलती से ट्रेन नंबर 12434 (चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस) में चढ़ गई थी। आरपीएफ की मदद से जीआरपी ग्वालियर, मुरैना, झांसी और मथुरा जंक्शन से संपर्क किया गया। सूचना मिली कि इरिना ग्वालियर स्टेशन पर पहुंच गई है। इरिना को ग्वालियर स्टेशन पर बैठाया गया। वीडियो कॉल के जरिए उसकी साथियों से बात कराई गई। तीनों साथी पर्यटकों को कर्नाटक एक्सप्रेस से ग्वालियर भेजा गया। विदेशी पर्यटकों ने इरिना को खोजने पर जीआरपी थाना आगरा कैंट पुलिस का आभार जताया।