ताज़ नगरी आगरा में हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी श्याम चकरी परिवार द्वारा ताजगंज स्थित खादी भंडार चौराहे पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में
1 min read
ताज़ नगरी आगरा में हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी श्याम चकरी परिवार द्वारा ताजगंज स्थित खादी भंडार चौराहे पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
खाटू श्याम के भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिससे नव वर्ष कि शुरुआत भगवान के नाम से कि जाए ओर पूरे वर्ष भगवान कि कृपा हम भक्तो पर बनी रहे देश अमन चैन बना रहे.. इसी को लेकर श्याम चकरी परिवार द्वारा इसका आयोजन हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी किया गया जिसमे हजारों कि तादात में भक्तगण इस कार्यक्रम में भाग लेने यहाँ पहुंचे.. ओर पुरा क्षेत्र भगवामयी दिखाई दिया सभी भक्त बाबा खाटू श्याम के भजनो पर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए.