शमशाबाद एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी दूर-दूर के बड़े बड़े रेसरों ने
1 min read
शमशाबाद एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी दूर-दूर के बड़े बड़े रेसरों ने
आगरा में नव वर्ष के अवसर पर 01/01/2025 को एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी दूर-दूर के बड़े बड़े रेसरों ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे जितने बाले पहले दूसरे तीसरे विजेताओं को ट्रॉफी मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया वही पहले विजेता को साइकिल ट्रॉफी मेडल 🥇 से सम्मानित किया गया
सम्मानितकर्ता ग्राम पंचायत सिकतरा प्रधान अमित कुमार विमल , पत्रकार हरीकान्त कुशवाहा, किशोर कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया गया और भी कमेटी के लोग मौजूद रहे मोहित कुमार विमल (प्रधान प्रति निधि)
महेश चन्द कुशवाहा , पूरन सिंह, कुमारपाल , मनोज कुमार , आदि लोग मौजूद रहे
*हरीकान्त कुशवाहा विलेज गढ़ी बल्देव ग्राम पंचायत सिकतरा शमशाबाद