विद्युत ट्रांसफार्मर की पोल में करंट दौड़ने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
1 min read
विद्युत ट्रांसफार्मर की पोल में करंट दौड़ने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अरनोटा ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी जर्जर विद्युत तार को नहीं कराया सही,विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हो रहे आए दिन हादसे,क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार की समस्या लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी ने नहीं लिया कोई संज्ञान, मासूम की हुई मौत,
विद्युत विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने मासूम की मौत का ठहराया जिम्मेदार, लिखित शिकायत करने की कही बात,ग्राम प्रधान पति रामनिवास वर्मा ने एसडीओ, जेई बातचीत कर लाफरवाही करने वाले कर्मचारीयो के खिलाफ की करवाई की मांग,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस जांच में जुटी,थाना बसई अरेला के गांव अरनोटा का मामला।