विद्युत विभाग के कनेक्शन काटने से गांव में पानी की किल्लत
1 min read
विद्युत विभाग के कनेक्शन काटने से गांव में पानी की किल्लत
बिल जमा करने के बावजूद भी नहीं जुड़े कनेक्शन बूंद बूंद को तरसे लोग
साइबर एक्सप्रेस आगरा
वीओ फतेहाबाद :– तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में विद्युत विभाग के धिमिश्री फीटर द्वारा गांव के ग्रामीणों का कनेक्शन काट दिये गए है जिसके कारण ग्रामीण रात्रि के अधेरे में रहने को मजबूर है और बिजली के बिना समरसेबल कई दिनों से नहीं चल पा रही है जिसके कारण ग्रामीण एक एक बूंद के लिए तरसने को मजबूर है वहीं धिमिश्री फीटर के गांव पुरा रम्पा,नहार पुरा, दुर्जीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि हमने अपना बिल भुगतान करने के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन नहीं जोड़ रहे है.जिसकी वजह से गांव के विद्यार्थियों से लेकर पूरा गांव एक-एक बूंद के लिए तरस रहा है और कोसों दूर से पानी की कतार लगाने को मजबूर है वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि द्वारा पानी की टंकी लगी हुई है उसका भी कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काट दिया गया है और विद्युत कट जाने की वजह से लोग काफी परेशान है कुछ ग्रामीण महिलाओं व लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग के लोग जब कनेक्शन काट रहे थे तब पूछ रहे थे तुमने किसकी बोट दी है तब लोगों ने बताया कि हमने बीजेपी को वोट किया है तब विद्युत विभाग के लोगों ने कहा कि आपको बीजेपी की वोट देने की वजह से एक एक बूंद पानी के लिये तर सा देंगे इस तरह से विद्युत विभाग की बात सुनकर सभी गांव के ग्रामीण दहशत में आ गये
है इस तरह से गांव के ग्रामीण डरे हुए सहमे हुए है क्या बीजेपी में वोट देना अब गांव के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है इस तरह से ग्रामीणों ने अपनी बात बयान में कही है वही समाचार की जानकारी के लिए अवर अभियंता धिमिश्री से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन समाचार लिखने तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई