बंद कमरे में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
1 min read
बंद कमरे में पति-पत्नी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
बाह (आगरा): बाह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे का दृश्य दिल दहला देने वाला था। पत्नी किरन उम्र 22 वर्ष का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि पति धीरज उम्र 25 वर्ष का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, धीरज और किरन की शादी अप्रैल 2024 में हुई थी। उनकी शादी को अभी मात्र आठ महीने ही हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। फिलहाल, घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने एसीपी पिनाहट के आने का इंतजार करने की बात कही है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच रिश्ते सामान्य थे, लेकिन इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।