Cybar Express

Newsportal

पच्चीस हज़ार इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार

1 min read

पच्चीस हज़ार इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार

मथुरा में स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस की अपराह्न मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश फुरकान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 फरवरी 2024 को फिरौती के उद्देश्य से एक व्यक्ति का अपहरण किया था। इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पूर्व में ही उसके दो साथी जुनैद उर्फ वकील पुत्र इस्माइल व काला उर्फ़ खुर्शीद पुत्र मकबूल को गिरफ्तार कर अपहत को सकुशल बरामद कर लिया था। घटना में प्रयुक्त कर को भी पुलिस ने बरामद किया था इस मामले में अप्रहत हुए व्यक्ति की पत्नी के दूसरे द्वारा थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था एसपी सिटी ने बताया कि अपराह्न करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त फुरकान पुत्र बुरहान निवासी ग्राम ग्राम आकेड़ा थाना सदर जिला नूहू हरियाणा पर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। बीती देर रात स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि अभियुक्त फुरकान स्टेट बैंक चौराहे से बाइक के माध्यम से कहीं जा रहा है। पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की।और उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो माल गोदाम रोड पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह घायल होकर बाइक सहित वहीं गिर गया। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है एसपी सिटी ने बताया कि इसके कब्जे से एक तमंचा, चार कारतूस जिंदा व खोखा, एक बाइक स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की बरामद हुई है। वहीं पुलिस पकड़े गए अभियुक्त की अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *