कोतवाली खेरागढ़ में वर्ष का अंतिम थाना-सम्पूर्ण समाधान दिवस, जो है थाना प्रभारी का इस थाने में प्रथम समाधान दिवस का हुआ आयोजित
1 min read
कोतवाली खेरागढ़ में वर्ष का अंतिम थाना-सम्पूर्ण समाधान दिवस, जो है थाना प्रभारी का इस थाने में प्रथम समाधान दिवस का हुआ आयोजित
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा की तहसील खेरागढ़ की कोतवाली खेरागढ़ में
शनिवार 28.12.2024 को इस वर्ष का अंतिम थाना संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह हाल ही में थाना रकाबगंज से स्थानांतरित होकर थाना खेरागढ़ में तैनात हुए हैं। थाना खेरागढ़ में यह उनका प्रथम समाधान दिवस है, जो इस वर्ष का अंतिम समाधान दिवस है। थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह नियत समय पर फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए उपस्थित रहे। थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 02 शिकायतें पहुंची, फरियादियों को जल्द समाधान का दिया भरोसा। समाधान दिवस में थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, एस आई नीरज कुमार आदि के साथ अन्य पुलिस-कर्मी मौजूद रहे।