डौकी में कार व बाइक में आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर घायल
1 min read
डौकी में कार व बाइक में आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर घायल
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरि डौकी 27 दिसम्बर। डौकी में शुक्रवार शाम आगरा फतेहाबाद मार्ग पर बाइक और कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होगया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गोपाल पुत्र सुल्तान सिंह अपने गांव चमरपुरा से डोकी कुछ सामान लेने आया था। सामान लेकर लौटते समय ऑटो को ओवरटेक करने के प्रयास में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे गोपाल पुत्र सुल्तान सिंह निवासी चमर पुरा गंभीर हो गया। घायल को थाना डौकी पुलिस ने एंबुलेंस से फतेहाबाद भेज दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।