आगरा पुलिस ने एक साल में 1148 केसों में 1465अपराधियों को सजा दिलाई। पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
1 min read
आगरा पुलिस ने एक साल में 1148 केसों में 1465अपराधियों को सजा दिलाई। पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जघन्य अपराधों में अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कनविक्शन चलाया जा रहा है। आगरा पुलिस ने एक साल में 1148 मामलों में 1465 अपराधियों को सजा दिलाई। सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विवेचक, पैरोकार व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। आगरा पुलिस ने लीगल वॉरियर्स कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को एडीजी जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, आईजी जोन दीपक शर्मा ने सम्मानित किया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वर्ष 2024 में आगरा पुलिस ने कुल 1148 मामलों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाई। इसमें एक मामले में अपराधी को फांसी, 120 मामलों में आजीवन कारावास, 15 मामलों में 20 वर्ष कारावास व 50 मामलों में 10 वर्ष कारावास की सजा दिलाई गई। वर्ष 2024 में सबसे अधिक सजा दिलाने में आगरा प्रदेश में नंबर वन रहा है। 2025 में भी प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में एडिशनल सीपी संजीव त्यागी, डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। संचालन एसीपी अरीब अहमद और सुकन्या शर्मा ने किया।