बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल को किया नमन
1 min read
बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल को किया नमन
फतेहपुर सीकरी। कस्बा के बड़ी बगीची समीप जाट समाज के कार्यालय पर भरतपुर के संस्थापक वीर अजेय योध्या महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पीत कर श्रद्धांजलि सौंपी गई । बलिदान दिवस के अवसर पर बोलते हुए विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य फौजदार ने कहा महाराजा सूरजमल भरतपुर के संस्थापक ,हिन्दू धर्म रक्षक अजेय वीर योद्धा थे। उनके त्याग व बलिदान को समाज कभी भुला नहीं सकेगा इस दौरान प्रमुख रूप से प्रमेंद्र फौजदार ,यदुवीर मांहुरा, यश फ़ौज़ार ,प्रखर , होला पहलवान , अजीत अग्रवाल , मनोज कुमार ,अजय सिंहल ,विष्णु मित्तल , मोहित , कल्लू बाबा , राजवीर सिंह समेत कई मौजूद रहे ।