स्वयंसेवको ने किया जरूरत मंदो को कंबल वितरण
1 min read
स्वयंसेवको ने किया जरूरत मंदो को कंबल वितरण
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने घुमंतू समाज के लोगों को किया कंबल वितरण ।
आगरा फतेहाबाद के वाजिदपुर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतेहाबाद जिला के द्वारा घुमंतू कार्य विभाग के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया।जिसमें घुमंतू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विभाग के संपर्क प्रमुख संजीव माहेश्वरी ने कहा कि इस समाज का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। इस समाज ने महाराणा प्रताप के साथ स्वतंत्रता के आंदोलन के लिए अपना घर परिवार खेती धंधा छोड़ दिया और आज विस्थापित जीवन जी रहे हैं। इसलिए हमारे समाज को ऐसे घुमंतू समाज के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए वहीं विभाग के सहविभाग कार्यवाह रमेश ने कहा कि लोहपीटा समाज वह समाज है जिसने मुगलों के सामने धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया और अपना सनातन धर्म अपनाए रखा चाहे उसके लिए उन्होंने घर परिवार को ही क्यों ना छोड़ा हो आज इस समाज को हमें जीवन की मुख्य धारा में जोड़ना होगा। वहीं इसके बाद सभी को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर विभाग के सह संपर्क देवेंद्र त्यागी, अजय वर्मा विभाग सह शारीरिक प्रमुख जिला प्रमुख नेपाल सिंह, बीपी प्रधान ,शान्ती स्वरूप वर्मा सहित आदि प्रमुख थे।