बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस ने यात्रा निकालकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
1 min read
बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस ने यात्रा निकालकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
आगरा। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के संदर्भ में जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा और शहर अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारत रत्न बाबा साहब के सम्मान में यात्रा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञात होगा कि पिछले दिनों संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया था जिसके संदर्भ में कांग्रेस जनों ने बाबा साहब सम्मान यात्रा निकाली। यात्रा बिजली घर चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा से छीपी टोला, मदीना होटल, घटिया मामू भांजा, मंटोला, सदर भट्टी होते हुए कलेक्टर पर पहुंची जहां पर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई की अमित तो अमित शाह अपना इस्तीफा दें या जनता से शाह द्वारा जो बाबा साहब का अपमान किया गया है उसके संदर्भ में या माफी मांगे तथा ज्ञापन में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एवं सदन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जो बीजेपी की सहमति से संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है उसको वापस लेने की मांग की गई और कहा गया कि जब तक यह दोनों मांग पूरी नहीं की जाती हैं तब तक कांग्रेस जन सड़क पर उतरकर आंदोलित रहेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान जगह-जगह पर रुक कर लोगों को बताया गया कि बीजेपी के नेता लगातार बाबा साहब आंबेडकर का अपमान कर रहे हैं और बीजेपी के द्वारा संविधान को खत्म करने की गहरी साजिश रची जा रही है। जिसको कांग्रेस हर हालत पर कामयाब नहीं होने देगी। बाबा साहब सम्मान यात्रा में अध्यक्ष अमित सिंह, अनिल विधौलिया, कमलेश मिश्र, सुभाष उपाध्याय, सचिन चौधरी, अनुज शिवहरे, पवन शर्मा, अजहर वारसी, ताहिर हुसैन, सचिन ऋषि, बशीर उल हक उर्फ रॉकी, शाहिद अहमद, बाबू सिंह, गीता सिंह, बाबू सिंह रजावत, आशीष अग्रवाल, बंटी खान, कमल शर्मा, धर्मवीर शर्मा, अमीचंद जाटव, अश्वनी कुमार, अश्वनी जैन, चंद्र मोहन पाराशर, अतुल यादव, राजेंद्र सिंह जाटव, विकास भारती, देवेन्द्र शर्मा, अनिल सिंह, जयवीर सिंह जादौन, अभय कुमार सहित आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।