अति आवश्यक सूचना
1 min read
अति आवश्यक सूचना
दिनांक 24 दिसंबर 2024 को ग्राम पेतीखेड़ा में केनरा बैंक/पंचायत घर के पास पुरानी कचहरी वाटिका के प्रांगण में सरकार के सुशासन दिवस के मौके पर सरकार की किसान सम्मन निधि , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन , जैसी विभिन्न सेवाओं के अधिकारी गण जनता की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण करेंगे।
तो जिनकी पीएम सम्मन निधि आते आते रुक गई है। जिनकी वृद्धा पेंशन रुक गई है।
जिनकी विधवा पेंशन रुक गई है।
विकलांग पेंशन रुक गई है।
या बिजली बिलों में गड़बड़ी।
तो उपरोक्त शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराये।
निवेदक शिव शंकर झा ग्राम प्रधान पेतीखेड़ा
🙏🏻🙏🏻🙏🏻