जयंती पर किसानों के मसीहा को किया याद, किए श्रद्धा सुमन अर्पित
1 min read
जयंती पर किसानों के मसीहा को किया याद, किए श्रद्धा सुमन अर्पित
आगरा/फतेहपुर सीकरी। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती आज कस्बा एवं देहात में किसान दिवस के रूप में मनाई गई इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ग्रामीण व किसानों ने श्रद्धांजलि दी । भाजपा के विधानसभा कार्यालय आगरा गेट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता जितेंद्र फौजदार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा कहे गए वाक्य भारत कृषि प्रधान देश है और देश की तरक्की का रास्ता खेती और किसानी से होकर जाता है यह सर्वदा सत्य है इस दौरान यदुवीर माहुरा,पूर्व प्रधान रामवीर होला पहलवान, रामेश्वर शर्मा, सुरेंद्र भगोर आदि मौजूद रहे ग्राम पंचायत दुरा स्थित एमबीडी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जहां किसानों व अध्यापकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी इस दौरान एमबीडी कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल जब्बार उर्फ भूरी सिंह,विपिन अग्रवाल, राजकुमार, अरविंद चाहर खेमचंद आदि मौजूद रहे।