Cybar Express

Newsportal

फर्जी मुकदमों का बवाल पहुंचा कमिश्नरेट,रालोद नेता के पक्ष में कमिश्नरेट पहुंची जनता,रालोद नेता पर फर्जी मुकदमे पर दिखा आक्रोश

1 min read

फर्जी मुकदमों का बवाल पहुंचा कमिश्नरेट,रालोद नेता के पक्ष में कमिश्नरेट पहुंची जनता,रालोद नेता पर फर्जी मुकदमे पर दिखा आक्रोश

पुलिस दिखी बेकफुट पर मुकदमा की निष्पक्ष जांच के आदेश

साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा

आगरा । रालोद नेता मुकेश डागुर पर लिखा गया लूट के मुकदमे का बवाल पुलिस कमिश्नरेट पहुंच गया बड़ी संख्या में लोग सुबह 11 बजे सैकड़ों की तादाद में तहसील सदर होते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुँचे लोगो की भारी संख्या देखकर पुलिस कमिश्नर ने बुलाकर बात चीत की इस दौरान भीड़ में रालोद नेता मुकेश डागुर के ख़िलाफ़ अछनेरा थाने में लिखे गए झूठे मुकदमे को लेकर भारी रोष दिखायी दिया पुलिस कमिश्नर से बात चीत में बताया गया कि घटना माल्यार्पण के दौरान धक्का मुक्की से शुरू हुई जो हल्की मारपीट तक पहुँच गई कमिश्नर कार्यालय आए लोगो ने बताया कि वो घटना के दौरान मौजूद थे वहाँ किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हुई है यह राजनीतिक विद्वेष में लिखा गया जूठा मुकद्दमा है जिसे तत्काल ख़त्म किया जाना चाहिए अगर झूठा मुकदमा नहीं हटाया गया तो जनता सड़को पर उतरेगी और बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर धरने पर बैठेगी
पुलिस कमिश्नर ने भी रालोद नेता पर लिखे गए मुकदमे को ग़लत बताया उन्होंने इसे ख़त्म करने की बात कही और मौक़े पर वरिष्ठ अधिकारियों को निष्पक्ष जाँच कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए
रालोद नेता मुकेश डागुर का कहना है कि लूट जैसे संगीन अपराध का झूठा मुकदमा लिखा जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है इस तरह की कार्यवाही कानून का इकबाल पर सवाल खड़ा करती है यह कार्यवाही राजनैतिक ईर्ष्या की वजह से हुई है जनता में इसकी कठोर प्रतिक्रिया है जनता इसका जवाब देगी
आज के प्रर्दशन के दौरान सुरेंद्र वर्मा सजग ,पप्पू सिसोदिया,पृथ्वीराज सिसोदिया ,दारोग़ा सिंह ,चंदन सिंह सूबेदार ,रवींद्र पहलवान ,रामरतन बघेल ,प्रवेश कुशवाह ,जगदीश सिंह ,भगवान सिंह मंत्री ,थानसिंह प्रधान ,ओमप्रकाश प्रधान ,दिगंबर सिंह ,विशाल प्रधान ,कृष्णवीर सिंह ,जयपाल सिंह ,रणजीत प्रधान ,रणजीत डागुर,अनिल राणा ,उदय नेता ,भूदयाल प्रधान रामनरेश इन्दौलिया,सतेन्द्र सिंह ,रविंद्र पहलवान ,वेदपाल ,धर्मेंद्र ,रामवीर इन्दौलिया ,एमल मुखिया ,गोपी सिंह आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *