बुजुर्ग ग्रामीण को चबूतरे पर होकर निकलना पड़ा मंहगा ,लाठी से बुजुर्ग का सर फोड़ा
1 min read
बुजुर्ग ग्रामीण को चबूतरे पर होकर निकलना पड़ा मंहगा ,लाठी से बुजुर्ग का सर फोड़ा
फतेहपुर सीकरी
। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकरौदा में बुजुर्ग को रास्ते के किनारे भरे जल भराव से बचने के लिए चबूतरे पर होकर निकलना महंगा पड़ा पूर्व से ही रंजिश पाले बैठे चबूतरा स्वामी ग्रामीण ने परिजनों संग बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीट दिया जिससे बुजुर्ग व्यक्ति का सर फट गया , बुजुर्ग ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरौदा निवासी बुजुर्ग हुकुम सिंह पुत्र केशव सिंह ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि वह विगत दिवस शाम 7 बजे करीब अपने घर की तरफ जा रहे थे रास्ते में पानी भरा हुआ था तो वह गांव के ही सुखवीर उर्फ मंगला के चबूतरा पर होकर चढ़कर निकल रहे थे तो पूर्व से ही रंजिश पाल बैठे सुखबीर ,रघुवीर ,कारे उर्फ वीरी ,भोलू ,सत्तो आदि ने एक राय होकर बुजुर्ग को चबूतरे पर पटक कर लाठी डंडों से पीटा जिससे बुजुर्ग का सर फट गया ।बुजुर्ग द्वारा आगरा पुलिस अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई है ।