पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में शहर में चलाया जा रहा है जुआ सहा रोकने पर अभियान
1 min read
पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में शहर में चलाया जा रहा है जुआ सहा रोकने पर अभियान
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा। पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर में हो रहे जुआ सट्टा गांजा चरस बिक्री पर रोक लगाने के लिए पूरे शहर व गांव गली मोहल्ले मैं जाकर क्षेत्र के प्रत्येक थाने व चौकी से पुलिस फोर्स के साथ जाकर एक नोटिस चस्पा किया जा रहा है और क्षेत्रवासियों को जुआ सट्टा पर रोक लगाने के लिए सूचना दी जा रही है और बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति सट्टा जुआ खेलता हैं तो दिए गए सीयूजी नंबर पर संपर्क और पुलिस प्रशासन की मदद करें। तो वही आज थाना सदर क्षेत्र के बिंदु कटरा चौकी प्रभारी अजय कुमार रजनीश यादव एवं मय फोर्स के साथ सैवला क्षेत्र के नगला जससा और कई जगह पर जाकर लोगों को संदेश दिया और कड़ी हिदायत दी गई जो भी व्यक्ति जुआ या सट्टा खेलता हुआ पाया जाता है उस पर वीएनएस की धाराओ के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।