आगरा के ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा की एक और पहल का संदेश
1 min read
आगरा के ट्री मैन त्रिमोहन मिश्रा की एक और पहल का संदेश
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
जो भी व्यक्ति गाय पालते हैं और दूध नहीं देती तो बाजारों में बेच देते हैं और कसाई गौ माता रूप को काट देता है और बाजारों में मीट के रूप में बिकती है क्यों बेची दूध नहीं देती थी ऐसे तो मां ने भी दूध पिलाया उसने भी दूध पिलाना बंद कर दिया उसे भी बाज़ार में बेच दो और बूढ़ी गाय की मृत्यु के बाद उसका अपमान और मां का अंतिम संस्कार क्यों सुझाव ये है गड्ढा खोदकर अच्छे से संस्कार करके उस पर आम का पेड़ या कोई फलदार वृक्ष लगाएं वो पेड़ इतने फल देगा आप खा भी नहीं पाएंगे आगरा के ट्री मैन के सुझाव को सभी को समझाएं और संदेश को संदेश न समझें इस पर अमल करें
“हाथ जोड़कर निवेदन है गौ अपमान और गौहत्या बंद करो”