तीन बच्चों की मां विगत दिनों हुई थी गायब,गुमशुदा महिला को निबोहरा पुलिस ने किया बरामद
1 min read
तीन बच्चों की मां विगत दिनों हुई थी गायब,गुमशुदा महिला को निबोहरा पुलिस ने किया बरामद
फतेहाबाद। विगत दिनों से लापता महिला को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। महिला को पाकर पति व तीन बच्चों की आंखों से आंसू छलक पड़े। वह बार-बार पुलिस के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते नहीं थक रहे। निबोहरा थाने के नागर गांव निवासी सेठी की पत्नी 21 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं निकल गयी थी। काफी खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को राहगीरों की सूचना पर निबोहरा थाने से उप निरीक्षक राकेश कुमार, संजीव यादव,ट्विंकल भाटी, हरिओम दिवाकर ने महिला को फतेहाबाद के अवंती तिराहे से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी मो, आसिफ ने बताया कि महिला कहीं चली गयी थी। महिला के पति द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला को बरामद कर महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।