Cybar Express

Newsportal

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सुनील कुमार जांगड़ा हरियाणा प्रदेश संयोजक नियुक्त

1 min read

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सुनील कुमार जांगड़ा हरियाणा प्रदेश संयोजक नियुक्त

आगरा/फरीदाबाद । आज रविवार 15 दिसंबर 2024 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा हरियाणा प्रदेश में गठन के लिए फरीदाबाद के बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर 64 ए एंड बी प्रॉपर्टीज के नजदीक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई,जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। आपको बता दें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भेदी नजर के प्रधान संपादक गिरीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता और बतौर विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान व राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना व हरियाणा/ उत्तराखंड के प्रभारी नरेश नरेश पाल सिंह के अलावा हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ की गरिमामई उपस्थित बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की तथा ए एंड बी प्रॉपर्टी के निदेशक अंकित मलिक भी बतौर अतिथि शामिल रहे।

सर्वप्रथम मंच का संचालन….द्वारा किया गया।

हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया मुकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन मे पत्रकारों के हित में विभिन्न तरह की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि हम मीडिया कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ पत्रकारिता की भी अहम भूमिका निभा चुके हैं हम भली भांति पत्रकार बंधुओं की भावनाओं और कार्य शैली से परिचित है उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में हर संभव सहायता के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हर संभव सहायता दी जा रही है और चाहे वह पत्रकार बंधु प्रिंट/ इलेक्ट्रिक मीडिया या सोशल मीडिया सभी के हित में अग्रसर है।

अगली कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की भांति नवनियुक्त हरियाणा प्रदेश संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा के नेतृत्व व संयोजन में मजबूत संगठन का गठन होगा हमें ऐसा विश्वास है क्योंकि यह प्रथम बैठक मे हमें यह आभास हुआ की जिम्मेदार पत्रकार बंधुओं ने पहुंचकर बैठक की, बैठक में चार चांद लगा दिए और विशेष रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ द्वारा पत्रकारों के हित में जानकारी देकर हमें गौरवान्वित किया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकार बंधु एकजुट के साथ जनहित में सेवा करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकार बंधु बिजेंद्र फौजदार,प्रमोद गोयल,दीक्षा शर्मा
नैंसी मिश्रा,गोविंद तंवर,अर्जुन कौशिक,श्रेयांश जैन,अरविंद बक्शी,वेद प्रकाश,मधुसूदन भारद्वाज, प्रवीण सैनी,गौरव बंसल,डोरी लाल गोला,धीरज कौशिक,के सी माहौर,वंदना,सुरेश गौतम, भावना पाठक,डॉ महेंद्र राणा, रविंद्र भाटी,विनोद कुमार के अलावा अन्य पत्रकार बंधु भी शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *