फतेहाबाद के धिमिश्री में एक्सीडेंट से हुई युवक की मौत
1 min read
फतेहाबाद के धिमिश्री में एक्सीडेंट से हुई युवक की मौत
धिमिश्री में एक्सीडेंट से हुई युवक की मौत के बाद अतिक्रमण को लेकर रोस।
धिमिश्री में चलते रोड पर अतिक्रमण से एक्सीडेंटल का खतरा बड़ा
आगरा के तहसील फतेहाबाद के धिमिश्री में लगातार सड़क किनारे टैंपो,ठेल मोटरसाइकिल खड़ी करने से दुकानों के सामने अतिक्रमण के कारण रोड के दोनों तरफ सड़क पर जाम जैसे हालात बने रहते है। और सड़क पर अतिक्रमण करने वालो का कब्जा बना रहता है। जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई घटना होने की संभावना बनी रहती है।वही कल सांय को एक साइकिल सवार युवक गुसाई की घड़ी से अपनी साइकिल पर जा रहा था तभी अचानक अतिक्रमण होने के कारण सामने से आ रहे ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को एक्सीडेंट कर दिया और साइकिल सवार युवक सड़क पर गिर गया और ट्रक ने पहिए से कुचल दिया जिसकी घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। युवक की एक्सीडेंटल में मृत्यु होने के बाद स्थानीय लोग अतिक्रमण को लेकर रोस में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द हटाया जाना अति आवश्यक है। वही चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार धिमिश्री ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की लोग मांग कर रहे है। वही धिमिश्री चौकी पुलिस द्वारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस किसी के साथ कोई अनहोनी घटना से लोग सुरक्षित आवागमन कर सके।