जुआ सट्टा करने वाले सावधान, अगला नंबर आपका
1 min read
जुआ सट्टा करने वाले सावधान, अगला नंबर आपका
जुआ सट्टा खेलने या खिलाने वाले कच्ची दारू बेचने वाले खबरदार- खबरदार, आगरा पुलिस ने 26 जुआरी जेल भेजे हैं।
27वां नंबर आपका हो सकता है। यह अनाउंसमेंट शुक्रवार को आगरा के ट्रांस यमुना और थाना एत्मादौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गली गली जाकर की साथ में एसीपी और पुलिस फोर्स मौजूद थी। आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र में तीन दिन पहले पुलिस ने यमुना की तलहटी में बड़े स्तर पर होने वाला जुआ पकड़ा था जुए के संचालन में पुलिस की संलिप्ता को देखते हुए चौकी प्रभारी और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया गया। उसके बाद थाना प्रभारी एत्माद्दौला को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। शुक्रवार को एसीपी के नेतृत्व में एत्मादौला और ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त की लाउडस्पीकर में जुआ और सट्टा अवैध काम करने वालों को चेतावनी दी। कहा गया कि अगर कोई भी सट्टा जुआ करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नए कानून के प्रावधान के अनुसार संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और जमानत पर बाहर आए अपराधियों का भी सत्यापन कराया।