आगरा की सेना भर्ती में ठगीः 2 युवकों से लिए 12 लाख रुपए, फर्जी दस्तावेज दिए
1 min read
आगरा की सेना भर्ती में ठगीः 2 युवकों से लिए 12 लाख रुपए, फर्जी दस्तावेज दिए
सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी कराने वाले एक शातिर को पिनाहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी अभी फरार हैं। इन्होंने 12 लाख रुपए की ठगी की थी।
डीसीपी ने बताया कि अजय कुमार और ऋषि कुमार द्वारा पिनाहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
उनका आरोप था ककि राजकुमार, इन्द्रजीत, हाकिम सिंह, प्रमोद व माखन द्वारा सितंबर 2023 में सेना में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया था। इन लोगों ने उनसे 12 लाख रुपए भी ले लिए थे। इसके बाद फर्जी दस्तावेज सौंप दिए। जब उन्हें शक हुआ तो रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पिनाहट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी इंद्रजीत उर्फ भोला निवासी कुकथरी को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथी राजकुमार, हाकिम सिंह, प्रमोद और माखन अभी फरार हैं।