सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप , उप जिलाधिकारी से शिकायत
1 min read
सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप , उप जिलाधिकारी से शिकायत
आगरा । फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीकरी से खानवा रोड ग्राम जहांनपुर मोड़ के समीप वेनामासुदा जमीन की आड़ में सरकारी जमीन पर भी कब्जे किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपजिलाअधिकारी किरावली से शिकायत की गई है । उपजिलाअधिकारी ने कानूनगो ,हल्का लेखपाल को पुलिस बल के साथ जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तुड़वाने व भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं । ग्रामीण निवासी वीरेंद्र सिंह , कन्हैयालाल राजपूत ,जनक सिंह समय तान्या ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि रेवा निवासी रवि शर्मा वह अन्य चार से पांच लोगों ने जमीन खरीदी है उसी जमीन को जेसीबी की मदद से समतल किया जा रहा है बैनामा सुधा जमीन की आड़ में यह भूमाफिया सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं उप जिलाधिकारी ने तत्काल कानूनगो लाखन सिंह ,लेखपाल हरेंद्र सिंह को पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । उपजिला अधिकारी निर्देश पर मौके पर कानूनगो राजस्व विभाग की टीम पहुंची और उन्होंने नापतोल की है ।अब देखते हैं आगे तहसील प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाता है ।