गोल्फ कार की टक्कर से घायल दुकानदार की उपचार के दौरान मौत
1 min read
गोल्फ कार की टक्कर से घायल दुकानदार की उपचार के दौरान मौत
आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत गुलिस्तान वाहन पार्किंग में रोड किनारे खड़े गुलिस्ता पार्किंग दुकानदार जुबेर खान को तेज रफ्तार गोल्फ कार ने टक्कर मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे पुलिस व अन्य दुकानदारों ने घायल को उपचार हेतु सीएससी भेजा जहां से आगरा रेफर किया गया । उपचार के दौरान आज पार्किंग दुकानदार की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के छोटे भाई ने गोल्फ कार चालक हुआ ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । घटना विगत मंगलवार की है कस्बा के मोहल्ला ऊपर पहाड़ निवासी पार्किंग दुकानदार जुबेर खान उर्फ चुनूं पार्किंग के समीप रोड के किनारे खड़े से तभी तेज रफ्तार गोल्फ कार ने पार्किंग दुकानदार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे दुकानदार और पुलिस ने घायल को उपचार हेतु आगरा भेजा जहां उपचार के दौरान दुकानदार की मौत हो गई । मृतक के भाई सलमान द्वारा गोल्फ कार चालक जानू निवासी विद्यापुर व ठेकेदार फहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने गोल्फ कार को कस्टडी में लिया है ।