डौकी पुलिस ने ग्राम कछपुरा में जुए के अड्डे पर मारा छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार
1 min read
डौकी पुलिस ने ग्राम कछपुरा में जुए के अड्डे पर मारा छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार
आगरा। कमिश्नरेट आगरा के थाना डौकी पुलिस ने छापी मार कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र
डौकी पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम कछपुरा में एक मकान के अंदर संचालित जुए के अड्डे पर छापा मार कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 10810 रुपए की नगदी बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई है।
प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त अमीषा के मुताबिक डौकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी।
तभी मुखबिर की सूचना मिली के कुछ लोग ग्राम कछपुरा में एक मकान के अंदर जुआ खेल रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10810 रुपए की नगदी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों संतोष पुत्र रामाश्रय, टीकम सिंह पुत्र सीताराम, माता प्रसाद पुत्र मोहर सिंह, अजय पुत्र भगवान दास, गोपाल पुत्र रामभरोसे, राहुल पुत्र देवेंद्र, चोखेलाल पुत्र भवानी सिंह, अरुण पुत्र रमेश चंद्र, राम अवतार पुत्र पूरन सिंह सभी निवासीगढ़ कछपुरा थाना डौकी को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की है।