पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ में लूट का सामान बरामद
1 min read
पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ में लूट का सामान बरामद
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा। थाना शमशाबाद थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में विगत रात्रि मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया था। बदमाशों द्वारा पूर्व में थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने महिला से लूटा हुआ पूरा सामान भी बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना पुलिस, एसओजी टीम कमिश्नरेट आगरा, एसओजी टीम पूर्वी जोन कमिश्नरेट व सर्विलांस टीम पूर्वी जॉन की तारीफ की।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र में विगत दो दिसंबर की शाम को सनी नामक युवक अपनी बहन सर्वेश के साथ गांव बांस बले धिमिश्री जा रहा था तभी रास्ते में एक काली मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठी वादी की बहन से पर्स लूटकर भाग गए थे। युवती के पर्स में कुछ कैश व सोने के आभूषण थे। पुलिस ने घटना के दौरान वादी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार व मंगलवार की मध्यरात्रि थाना पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश लूट के सामान के साथ मेहरमपुर बाईपास के पास से निकलने वाले हैं। तभी इलाका पुलिस व अन्य टीमों ने घेरा-बंदी कर ली। बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर भाग रहा था तभी पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने नाम दिलीप उर्फ बंडा पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम गहनू थाना डौकी व बंटी कुशवाह पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम परशुराम गढ़ी थाना डौकी बताया गया। इनमें से दिलीप के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल जो लूट की घटना में प्रयोग की गई थी।
बदमाशों का अपराधिक इतिहास- पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि दोनों बदमाशों द्वारा कई घटना कबूली गई है जिनकी पुलिस को जानकारी नहीं हो सकी। दिलीप उर्फ बंडा पर पूर्व में भी एक मुकदमा पंजीकृत है। दोनों बदमाशों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
बदमाशों से बरामदगी – दो अदद अवैध तमंचा, तीन धोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, नगद 2900 रुपये तथा सोने के आभूषण लगभग (100 ग्राम) किया गया।
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया, निरीक्षक अपराध मोहम्मद अली खान, उप निरीक्षक जैकेब फर्नांडिस प्रभारी एसओजी टीम कमिश्नरेट आगरा, उप निरीक्षक रामनरेश सिंह प्रभारी एसओजी टीम पूर्वी जॉन, उप निरीक्षक गौरव बालियान प्रभारी सर्विलांस टीम पूर्व जॉन के साथ अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।