Cybar Express

Newsportal

जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

1 min read

जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

कृषि अपशिष्टों को जलाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ होगी कठोरतम कार्यवाही- जिलाधिकारी

आगरा.10.12.2024/आज जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई।
बैठक में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत जनपद में कुल 251 चिकित्सालय पंजीकृत हैं, जिसमें 338 में बारकोडिंग की आवश्यकता नहीं है। कुबेर पुर में 15 मेगावाट क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट निर्माणाधीन है। बैठक में गंगा समति की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 27 ग्राम पंचायतों में गंगा सेवा समिति का गठन किया जा चुका है, जिसमें से 13 यमुना नदी, 07 चम्बल नदी तथा 07 उटंगन नदी के किनारे कार्यरत हैं। बैठक में जिला वेटलैण्ड समिति की समीक्षा में बताया गया कि वन विभाग द्वारा बाईपुर रिजर्व फारेस्ट के पीछे नदी में रेडियो टैग्ड कछुए छोड़े गये हैं, जिन पर टीएसए फाउण्डेशन उनके जीवन पर एक वर्ष तक शोध करेगी।
बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग द्वारा एत्माद्दौला एवं मेहताबबाग के पास स्थित ग्यारह सीढ़ी पर यमुना नदी के किनारे घाटों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित किया गया है, ताजमहल से प्रस्तावित ग्यारह सीढ़ी घाट की दूरी- 790.00 मीटर ताजमहल से प्रस्तावित एत्माद-उद्-दौला घाट की दूरी- 2460.00 मीटर है तथा प्रत्येक घाट की प्रस्तावित लम्बाई 70.00 व चौड़ाई 24.80 मीटर, घाट की भूतल से कुल गहराई 5.60 मीटर, घाट में प्रस्तावित सीढ़ी 32, घाट में कुल लैण्डिंग 04, सीढ़ी का साइज 450×175 मि०मी०, प्रत्येक लैण्डिंग की चौड़ाई 2.00 मीटर, घाट/सीढ़ी का फर्श-रैड सैण्ड स्टोन से बनाया जायेगा, घाट में प्रस्तावित छतरी 03, घाट में प्रस्तावित छतरी का साइज 6.30×6.30 मी0 व 4.50×4.50 मी., छतरी की ग्राउण्ड लेवल से ऊँचाई 5.40 मीटर, घाट की फाउण्डेशन पाइल फाउण्डेशन के साथ आर०सी०सी० की फाउण्डेशन भी कराई जायेगी, इसके अतिरिक्त प्रस्तावित घाटों की एन०ओ०सी० प्रदूषण विभाग एवं वन विभाग से प्राप्त कर ली गयी हैं तथा राजकीय स्मारक प्राधिकरण ए०एस०आई० एवं नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ०प्र० से एन०ओ०सी० प्राप्त करने हेतु आवेदन के सापेक्ष प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया गया। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रस्ताव की डिजाइनिंग में प्लेटफार्म की लम्बाई व चौड़ाई बढ़ाई जाए, बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थायें की जाए, घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था का भी प्राविधान किया जाए तथा घाटों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम भी लगाया जाए, जिससे घाटों में अव्यवस्था की निगरानी कन्ट्रोल स्टेशन से की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट को पुनः बनाते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि शीतकाल के दृष्टिगत प्रदेश के नॉन अटेनमेण्ट शहरों में वायु प्रदूषण में सम्भावित वृद्धि के नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रैस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के अनुरूप प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुपालन कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को पत्राचार कर सूचित कर दिया गया है तथा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा शहर में वायु प्रदूषण नियन्त्रण एवं सुधार हेतु आईआईटी कानपुर से एयर क्वालिटी का परीक्षण कराया गया है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत, आरटीओ और मेट्रो को धूल फैलने से रोकने के लिए तत्काल उपाय करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप निदेशक, कृषि को निर्देश दिए गये कि कृषि अपशिष्टों को जलाये जाने की घटनाओं को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए और जहां भी ऐसी घटनायें की सूचना मिलती हैं तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाए साथ ही उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) को निर्देश दिए कि जनपद की प्रमुख सड़कों के साथ साथ अन्य सड़कों में भी जाम की स्थिति न पैदा होने दें, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किये जायें। बैठक में ईंट भट्ठों के कलस्टर, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीएण्डडी वेस्ट, पीडब्ल्यूएस वेस्ट, वेस्टेज ऑफ एनर्जी प्लान्ट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर गहनता से चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री आदर्श कुमार, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्रीमती श्रद्धा सान्ड्याल, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, समिति सदस्य श्री के0सी0 जैन, श्री रामदास सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *