Cybar Express

Newsportal

मा0 मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने मोती कटरा, सुभाष पार्क व गीता गोविंद वाटिका का किया निरीक्षण।

1 min read

मा0 मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने मोती कटरा, सुभाष पार्क व गीता गोविंद वाटिका का किया निरीक्षण।

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मोती कटरा में मेट्रो के काम से क्षतिग्रत मकानों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

मेट्रो की लापरवाही से जनमानस खतरे में,किसी भी हाल में जानमाल की नहीं होने दी जाएगी हानि-मा0 मंत्री

आगरा.10.12.2024/आज मा0 मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने मोती कटरा हनुमान तिराहे पर मेट्रो के द्वारा हुए नुकसान का जायजा लिया तथा सुभाष पार्क व गीता गोविंद वाटिका जोनल पार्क ताज नगरी फेस-2 में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि मेट्रो की लापरवाही से मकान क्षतिग्रत होने के साथ साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही है, वहां के सीवर व पाइपलाइन चोक होकर खराब हो गई है, जिससे यहां के नागरिकों का जनजीवन खतरे में है तथा जानमाल का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। मा0 मंत्री ने मौके पर ही नगर निगम के मुख्य अभियंता को तलब किया और निर्देशित किया कि चोक हो रहे सीवर लाइन को सुचारू कराना सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही जी0एम0 जलकल को जलापूर्ति सुचारू करने हेतु निर्देश दिए, जिससे ससमय जलापूर्ति हो सके। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि मेट्रो की वजह से जिनको विस्थापित होना पड़ा है, उनको मैट्रो किराया देगा तथा जिनकी सूची पहुंच चुकी है उनको 24 घण्टे के अन्दर भुगतान होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन व मेट्रो तथा जनता के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक टेक्निकल टीम बनाई जायेगी, जो तय करेंगे कि क्षतिग्रस्त हुए मकानों को टेक्निकली कैसे मजबूत किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, नगरायुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल एवं मेट्रो के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
मा0 मंत्री उच्च शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने सुभाष पार्क में कराये जा रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि आगरा आने वाले पर्यटकों व आगरावासियों के लिए कोई अच्छे प्रकृतिक संशाधन भी इकट्ठे हों इसके लिए शुभाष पार्क का विकास किया जा रहा है, जिसमें 8 करोड़ के बजट से वोटिंग, फूड कोर्ट, चिल्ड्रेन पार्क, योगा मेडिसिन जॉन, ओपन जिम सहित कई अन्य सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है, नए साल से सुभाष पार्क में वोटिंग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर सुभाष पार्क का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ताज नगरी फेस-2 में जोनल पार्क बन रहा है जो 19 एकड़ का है, उसे गीता गोविन्द वाटिका थीम पार्क बनाये जाने हेतु उपाध्यक्ष एडीए को सुझाव दिया गया था, जिसमें एक एकड़ से अधिक जगह में तुलसा जी की प्रजातियां व कृष्ण कालीन वनस्पतियां भी स्थापित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि गीता गोविन्द वाटिका में 02 एकड भूमि़ में मुक्ताकासी मंज बनेगा, जहां कृष्ण लीलाओं का वर्णन, गीता उपदेश, चित्र मंचन, रास लीलाओं का मंचन या और किसी सांस्कृतिक सम्बन्धी जुड़े हुए लोगों का मंचन हो, जिससे रात्रि में पर्यटक रूकें।
निरीक्षण के दौरान आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष  सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *