गांव जाजऊ, फतेहपुर सीकरी में हुआ सम्मान, बेटी समिक्षा डागुर ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
1 min read
गांव जाजऊ, फतेहपुर सीकरी में हुआ सम्मान, बेटी समिक्षा डागुर ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
फतेहपुर सीकरी। गांव की बेटी समिक्षा डागुर पुत्री सव• श्री राकेश कुमार डागुर, ने जर्मनी की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी SAP में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर गांव में हर्ष का माहौल है। गांव के बुजुर्गों और समाज के प्रमुख लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
समिक्षा ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद, अपनी मां श्रीमती किरण डागुर और भाई प्रभात डागुर के समर्थन और आशीर्वाद से उन्होंने अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाया और इस सफलता को हासिल किया।
गांव के बुजुर्गों और समाज के गणमान्य लोगों ने समिक्षा का उत्साहवर्धन किया। गांव की प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी (श्री जयपाल सिंह जी की पत्नी), श्री बीरी सिंह जी (भूतपूर्व SI), बड़ी दादी श्रीमती बैकुंठी देवी, चाचा श्री चंद्रपाल सिंह, श्री तेजेंद्र सिंह, श्री श्यामबीर सिंह और श्री गंगा सिंह ने उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
समारोह में परिवार और गांव के सभी लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। समिक्षा की सफलता ने पूरे क्षेत्र के युवाओं, विशेषकर बेटियों, के लिए प्रेरणा का काम किया है। समिक्षा का कहना है कि वह अपने परिवार और गांव का नाम ऊंचा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगी।