बांग्लादेश में हो हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे फतेहाबाद की ग्राम दुर्जी पुरा में लोगों ने निकाला पैदल मार्च
1 min read
बांग्लादेश में हो हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे फतेहाबाद की ग्राम दुर्जी पुरा में लोगों ने निकाला पैदल मार्च
बांग्लादेश का घोर विरोध कर बांग्लादेश का राशन पानी बंद करना चाहिए:–देवेंद्र सिंह कुशवाह अधिवक्ता
फतेहाबाद:–बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में फतेहाबाद के ग्राम दुर्जीपुरा में ग्रामीणों द्वारा एक पैदल मार्च निकाला गया तथा 4 दिसंबर को आगरा के जीआईसी मैदान में होने वाली रैली के लिए व्यापक जनसंपर्क भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत भर में हिंदुओं हिंदू संगठनों में विरोध है। इसी क्रम में आगामी 4 दिसंबर को आगरा के जीआईसी मैदान पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी जनसभा के व्यापक जनसंपर्क तथा हिंदुओं में जागृति उत्पन्न करने के लिए फतेहाबाद के गांव दुर्जीपुरा में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव में पैदल रैली निकाली।
इस दौरान कहां गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस दौरान अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कुशवाहा, गजेंद्र कुशवाहा ,बच्चू सिंह ,केशव राठौर ,ललित कुमार, हरिओम कुशवाहा ,दिमान सिंह कुशवाहा, किशन, हरेंद्र ,मानसिंह ,हीरा सिंह सहित अनेक ग्रामीण मोजूद रहे।