दबंगों ने प्रशासन द्वारा खाली कराई गई ग्राम समाज की जमीन पर पुनः किया अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री से की लिखित शिकायत
1 min read
दबंगों ने प्रशासन द्वारा खाली कराई गई ग्राम समाज की जमीन पर पुनः किया अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री से की लिखित शिकायत
साइबर एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ आगरा
आगरा।तहसील बाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारना के गांव नगला सुरई में दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिसे ग्रामीणों की शिकायत पर 25 नवम्बर 2022 को प्रशासन ने अवैध कब्जा मुक्त करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग भूमि माफियाओं ने कब्जा मुक्त की गई जमीन पर पुनः अवैध रूप से कब्जा कर लिया। पीड़ित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के दरबार में लिखित शिकायत करते हुए ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्ज को खाली कराए जाने व भू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नगला सुरई मौज पारना निवासी ग्रामीण कमलेश,चरन सिंह, उदयवीर सिंह,
नेकराम,सत्यवती,कलावती,लालू प्रसाद, सीमा,कल्याण, राजेंद्र आदि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उप जिलाधिकारी बाह तत्कालीन रतन सिंह की मौजूदगी में 25 नवंबर 2022 को गांव सुरई में ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया था।कब्जा मुक्त की गयी ग्राम समाज की उक्त भूमि को ही गांव के दबंग लोगों ने पुनः अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि ग्राम समाज की जमीन पर युवा नेट लगाकर वॉलीबॉल खेलते है।आरोप है कि दिनांक 24 नवंबर 20224 को सुबह 11 बजे दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर खम्बे गाढ़ दिए।बाउंड्री कर ली है।और मना करने के बावजूद भी नहीं माने।और ग्राम समाज की जमीन को जोतने का प्रयास कर रहे है।मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी आगरा को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम समाज की जमीन पर पुनः किए गए अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।