महिला ग्राम प्रधान ने किए अच्छे कार्य, मिला सम्मान
1 min read
महिला ग्राम प्रधान ने किए अच्छे कार्य, मिला सम्मान
पंचायत में सर्वाधिक विकास कार्य के लिए महिला ग्राम प्रधान को किया गया सम्मानित
शमसाबाद। आज भी अनेक फिल्मों और धारावाहिकों में अगर गांव का कोई दृश्य दिखाना होता हैं। तो उसमे दिखाते हैं – कच्ची सड़के, मिट्ठी के मकान, छोटे स्कूल, दूर दूर तक सुनसान और पिछड़ापन आधारित वातावरण।
वर्तमान में अनेक गांव विकास की ओर बढ़ रहे हैं ऐसी ही विकास खण्ड शमसाबाद की ग्राम पंचायत है सिकतरा जहाँ पक्की सड़कें, पक्के मकान, अच्छे आंगनवाड़ी केंद्र, अच्छे स्कूल, अमृत सरोवर, आदर्श तालाब, पंचायत सचिवालय व मनभावन लव पॉइंट आदि सुविधाएं हैं। एडीओ पंचायत शमसाबाद आलोक सत्यार्थी ने बताया कि हाल ही में जिले में केबिनेट मंत्री एस पी सिंह बघेल ने पंचायत में अच्छे व प्रसंशनीय कार्य किए गए प्रधानों को सम्मानित किया था। शमसाबाद ब्लॉक में एकमात्र महिला ग्राम प्रधान गीता विमल को सम्मानित किया था। प्रधान द्वारा पंचायत में शहर की तर्ज़ पर लव पॉइंट बनाया गया है जिसकी सराहना लखनऊ मीटिंग में भी हुई थी। पंचायत में अच्छे व सर्वाधिक कार्य करने की वज़ह से महिला प्रधान को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान सिकतरा गीता विमल ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास कार्य के विषय में परिवार में भी चर्चा होती रहती हैं। घर के बड़े बुजुर्ग कहां करते हैं कि गांव में हमेशा समूह में बैठकर चर्चाएं होती रही है इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया के ग्राम में ऐसे कार्य कराए जाएं जहां लोग बैठकर टहलते हुए अपने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की चर्चा कर सकें और विकास कार्यों में सहयोग कर सकें।