स्कूल में पानी आया तो हर्षाए छात्र , लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे छात्र
1 min read
स्कूल में पानी आया तो हर्षाए छात्र , लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे छात्र
फतेहपुर सीकरी । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम सिरौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में विगत डेढ़ दशक से पानी की समस्या से जूझ रहे छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापिका के प्रयासों से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को अब पीने का पानी मिल सकेगा , समरसेबल से जैसे ही आज छात्र-छात्राओं को पानी मिला तो छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।
बताते चले कि पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरौली का उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी की तलहटी में बना हुआ है , पहाड़ी क्षेत्र में कुछ प्राथमिक विद्यालय में पिछले 15 वर्षों से पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय के बच्चों को पीने का पानी भी विद्यालय के बाहर काफी दूर से लाना पड़ता था तथा शौचालय में भी पानी की व्यवस्था नहीं थी विद्यालय में खाना बनाने के लिए पानी भी बाहर से लाना पड़ता था । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका योगेश के द्वारा काफी समय से पानी समस्या को गांव के प्रधान नरेश सिंह को अवगत कराया गया, प्रधानाध्यापिका योगेश के प्रयासो पर गौर करते हुए ग्राम प्रधान ने विद्यालय में इस पानी की समस्या को जड़ से खत्म करते हुए विद्यालय में बोरिंग का कार्य कराया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्यालय के समस्त स्टाफ ,विद्यालय के बच्चों द्वारा ग्राम प्रधान की सराहना की गई ।