विद्युत चेकिंग अभियान में 24 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min read
विद्युत चेकिंग अभियान में 24 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
शमसाबाद। मंगलवार सुबह विद्युत विभाग की टीम ने कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी शमसाबाद विकास नाथ तिवारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस के सहयोग से शमसाबाद कस्बे में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए मॉर्निंग रेड की गई। जिसमें 24 नाम योगेंद्र प्रताप सिंह, निवेदिता गुप्ता, इसरार, शमीम कुरैशी, बल्ला, भूरा, सलीम खान, हारून, शानू, शकील, शब्बीर, अशफाक, अफसर कुरैशी, शहजाद, बल्लू कुरैशी, अहसान, छोटी, मकसूद, गुड्डू कुरैशी, राशिद उर्फ बबुआ, सईद खान, अंसार, साबिर, भूरी है। ये उपभोक्ता कटिया डालकर विद्युत चोरी से प्रयोग करते हुए पाए गए। इन सभी के विरुद्ध एंटी पावर थेफ्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। चेकिंग टीम में अवर अभियंता विनेश यादव, टीजी 2 गौरव यादव, संविदाकर्मी जगदीश सिंह, ललित कुमार व नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।