Cybar Express

Newsportal

भागवत कथा में कृष्ण की लीलाओं का हुआ गुणगान

1 min read

भागवत कथा में कृष्ण की लीलाओं का हुआ गुणगान

शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के ऊंचा गांव में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया गया। कथा का रसपान करने के लिए क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
ऊंचा गांव में चल रही भागवत कथा के कथा वाचक पंडित श्रीभगवान दास महाराज ने कथा के पांचवे दिन कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। जिसमें उन्होंने भगवान की माखन चोरी की दास्तान सुनाई। महाराज ने कहा कि बाल कृष्ण ने अपने बाल्य काल में गोपिकाओं को सताते थे। लेकिन यह गोपिकाएं भी बिना कृष्ण की शरारत की रह नहीं पाती थी। माखन चोरी के रहस्य से भी अवगत कराया। भागवत कथा के आयोजक खलक सिंह गौर ने बताया कि मंगलवार को भागवत कथा के पांच दिन पूर्ण हो चुके हैं। ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव से लोग कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं तथा कथा स्थल पर दिनों दिन भीड़ का जनसैलाब उमड़ रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *