थाना डौकी के पुलिस चौकी कबीस पर तैनात नसे में मारपीट करने बाला सिपाही निलंबित ।
1 min read
थाना डौकी के पुलिस चौकी कबीस पर तैनात नसे में मारपीट करने बाला सिपाही निलंबित ।
संघ पदाधिकारी के परिजनों के साथ मारपीट करने वाले सिपाही को किया निलंबित
जांच में सिपाही को दोषी पाए जाने पर निलंबित :–डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा से परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही।
फतेहाबाद:–थाना डौकी के पुलिस चौकी कबीस पर तैनात सिपाही कमलेश के द्वारा संघ पदाधिकारी के परिजनों से रात्रि में की गई मारपीट को लेकर जांच के बाद सिपाही को निलंबित किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग शारीरिक प्रमुख अजय वर्मा के परिजन लक्ष्मण सिंह,जितेंद्र, अनार सिंह निवासी आम हौद डौकी विगत 20 नवम्बर रात्रि 11.30बजे आगरा से अपनी भतीजी की शादी के लिए सामान लेकर लौट रहे थे। रास्ते में टिर्री खराब होने से वह लोग कबीस चौकी के सामने रात्रि 11:30 पर खड़े थे । सिपाही व एक अन्य पुलिसकर्मी वहां आया जो शराब के नशे में धुत्त था । सिपाही कमलेश के द्वारा परिजनों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। जिसका समाचार अग्र भारत न्यूज़ पेपर एवं चैनल पर प्रमुखता से चला और समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा था ।तथा परिजनों के द्वारा एसीपी व डीसपी पूर्वी से इसकी शिकायत की गई थी। जिसमें एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में सिपाही को दोषी पाए जाने पर डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के द्वारा निलंबित कर दिया गया है । प्रशिक्षु एसीपी प्रभारी थाना डौकी अमीषा से बात करने पर बताया कि डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के द्वारा सिपाही के खिलाफ जांच के आधार पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।