Cybar Express

Newsportal

मुकदमा पंजीकृत होने पर पीड़ित को आरोपियों द्वारा दी जा रही झूठे केस की धमकियां

1 min read

मुकदमा पंजीकृत होने पर पीड़ित को आरोपियों द्वारा दी जा रही झूठे केस की धमकियां

ससुराल से 5 लाख 80000 रुपए का माल ले गईं, अब 3 वर्ष बाद मां-बेटी मांग रहीं तलाक

दोनों लड़कियों की दुबक छुप कर शादी करने की बात चल रही है कोई भी ऐसी भूल न कर बैठे मुकदमा न्यायालय आगरा में कई मुकदमा 3 वर्ष से कोर्ट में चल रही है

रहा दबाव, धमकियों से पीड़ित व उसका परिवार भयभीत

आगरा। शादी होने के बाद अपनी ससुराल में कुछही दिन रुकी विवाहित महिला फिर ससुराल से 5 लाख 80000 रुपए का माल समेटने के बाद अपने घर जाकर बैठ गई। उसके बाद अपनी मां की बातों में आकर पति एव ससुराल जनों कर उत्पीड़न शुरू कर दिया। पहले शादी, फिर फिर धोखा उसके बाद अब आरोपियों द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई करने एवं मुकदमे में पंजीकृत कराने पर पीड़ित और उसके परिवार को केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजने की धमकियां दी जा रही है जिससे पीड़ित एवं उसका परिवार भयभीत
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथी के पुत्र हेमेश का विवाह दिनांक 30/04/2021 को श्रीमती राजकुमारी पुत्री साहब सिंह नि० बाजिदपुर, थाना डौकी, जिला आगरा के साथ एक साधारण समारोह में बिना दान दहेज के सम्पन्न हुआ था। दिनांक 30/10/2021 को राजकुमारी, साहब सिंह विद्यावती, अशोक, यशपाल, लाखन, बाहन ललिता, ब्रजेश तथा कृष्णा प्रार्थी के घर आये और कहा कि हम राजकुमारी को अपने साथ ले जाना चाहते हैं। तब प्रार्थी ने

को उसके मायके बालों के साथ भेजने को तैयार हो गया। जाते समय राजकुमारी अपने जेवरों के अतिरिक्त प्रार्थी से उसके पैतृक जेवर
जेवरों में से एक हार सोने का, एक कन्धौनी चांदी की एक मंगल सूत्र सोने कर, दो सोने की अंगूठी व एक जोडी चांदी की पायल यह कहकर मांगकर ले गई कि मायके से वापस आकर उनके जेवर उन्हें लौटा देगी। प्रार्थी का पुत्र कई बार राजकुमारी की लिवाने उसके मायके गया परन्तु यह नहीं आयी और नाही उसके जेवर वापस भेजे अन्तिम बार दिनांक 05/10/2022 को प्रार्थी उसका पुत्र हेमेश पुत्री काजल व लक्ष्मी पिता सीताराम तथा माता रामबेटी राजकुमारी को लिवाने उसके मायके गए तो मायके वालों ने राजकुमारी को भेजने से मना कर दिया। तब प्रार्थी ने अपने जेवर मांगे तो देने से मना कर दिया

कुछ दिन बाद मुलाकात हुई दिनाक 01/05/2024 को प्रार्थी कुण्डौल किसी काम से गया हुआ था तभी उसे वहाँ राजकुमारी, साहब सिंह तथा अशोक मिले तो प्रार्थी ने दबाव देकर उनसे अपने गहने व रूपयों का तगादा किया तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है तुम सबके सामने तगादा करते हो आज तुम्हारे घर आकर तुम्हारा ही हिसाब कर देंगे प्रार्थी उनकी मंशा को नहीं समझ पाया उसी दिन दिनांक 01/05/2024 को समय करीब शाम 7 बजे राजकुमारी, साहब सिंह विद्यावती, अशोक, यशपाल, लाखन, ललिता, ब्रजेश तथा कृष्णा प्रार्थी के घर जबरन घुस आये आते ही घर में रखे सामान की तोडफोड करने लगे और प्रार्थी से गाली गलौज करने लगे जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त सभी लोगों ने एक राय होकर प्रार्थी को बुरी तरह मारा पीटा साहब सिंह ने कहा कि देखते क्या हो साले को जान से खत्म कर दो। इतना सुनते ही अशोक ने अपने हाथ में लिये तमंचे से प्रार्थी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया परन्तु फायर मिस हो गया और प्रार्थी बाल-बाल बच गया प्रार्थी के बचाओ-बचाओ के शोर पर उसे बचाने आये उसके पुत्र हेमेश, लक्ष्मी तथा सीताराम के साथ भी गाली गलौज व धक्का मुक्की की भीड इकटठी होते देख उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी को एलानियां धमकी दी कि आज के आयन्दा फिर कभी हमसे गहने व रूपयों का तगादा किया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे प्रार्थी तुरन्त अपने साथ घटित घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना डौकी गया तो वहाँ पुलिस वाले टालमटोल करते रहे। इसीं कारण

इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने अपर मुख्य न्यायिक मजि० द्वितीय, आगरा के न्यायालय में विरेन्द्र बनाम राजकुमारी आदि अंधारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 386, 420, 406, 120 बी आई.पी.सी. थाना डौकी, जिला- आगरा दायर किया था। उक्त बाद की सूचना मिलने पर राजकुमारी तथा उसके मायके वाले आए दिन प्रार्थी तथा उसके परिवार को किसी झूठे और फर्जी केस में फँसाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं और इस सम्बन्ध में झूठे एवं फर्जी तथ्यों पर कई प्रार्थना पत्र शासन प्रशासन को भेजते रहे हैं। उक्त प्रार्थना पत्रों को जाँच उपरान्त शासन प्रशासन ने झूता पाया है। हाल ही में राजकुमारी तथा उसके परिवारीजन ने प्रार्थी के विरुद्ध सोशल वेवसाइट्स फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कुछ भद्दे कमेंट फोटो लगाकर किये थे। जिस सम्बन्ध में प्रार्थी ने थाना- डौकी पर अ.सं. 163/23 अं. धारा 406 आई.पी.सी. 67 आई. टी एक्ट थाना डौकी जिला आगरा में राजकुमारी, लाखन ललिता, यशपाल प्रदीप कुशवाह तथा दुर्गेश कुशवाह के विरुद्ध पंजीकृत करायी थी। उक्त मुकदमा पंजीकृत होने के बाद उपरोक्त सभी लोग आए दिन प्राधों को धमकी देते हैं कि तू अपने केसों को वापस ले ले। हम लड़की है हम तुझे झूठे छेड़छाड़ व चलात्कार तथा दहेज के मुकदमे में जेल में सड़वा देंगे। तेरी कोई नहीं सुनेगा हर जगह लड़कियों की सुनी जाती है। इनकी उक्त धमकियों से प्रार्थी व उसका परिवार भयभीत हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *