शमसावाद ब्लॉक संसाधन केंद्र का लेखाकार लाखों रुपये लेकर फरार
1 min read
शमसावाद ब्लॉक संसाधन केंद्र का लेखाकार लाखों रुपये लेकर फरार
शमसाबाद। कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र का लेखाकार कार्यालय से लाखों रुपए लेकर फरार हो गया है। बीइओ शमसाबाद ने थाना शमसाबाद में लेखाकार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीईओ शमसाबाद जगत सिंह राजपूत ने बताया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तैनात संविदा कर्मी लेखाकार विवेक कार्यालय से एक लाख छियत्तर हजार रुपये लेकर भाग गया है। कार्यालय पर कंटर्जेंसी आती है, अध्यापक ट्रेनिंग का पैसा आता हैं टूर का पैसा आता है। ये सारा पैसा वैंडर के माध्यम से निकलता है। जिले से लिमिट जारी होती है फिर वैंडर जारी होता है, वैंडर पर बीईओ व लेखाकार अधिकारी के साइन होकर पैसा निकलता है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ब्लॉक संसाधन केंद्र शमसावाद पर तैनाद संविदा कर्मी लेखाकार विवेक के माध्यम से पैसे निकाल लिए गए। पैसे निकालने के कुछ समय बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संविदा कर्मी के साथ मारपीट हो गई थी। उसी समय से लेखाकार कार्यालय में अनुपस्थित हो गया और जिले में दूसरी जगह चार्ज ले लिया। लेखाकार को कई बार कार्यालय में पैसे जमा कराने के लिए बोला गया। लेकिन उसके द्वारा पैसे जमा नहीं कराए गए हैं। लेखाकार के खिलाफ थाना शमसाबाद में प्रार्थना पत्र दे दिया है। थाना प्रभारी शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है मामले की जांच की जा रही है।