कल हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाया जायेगा संविधान दिवस, कलेक्ट्रेट सहित समस्त नगरीय निकायों, पंचायतों, स्कूल-कॉलेजों सहित सरकारी विभागों में होगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन और शपथ ग्रहण।
1 min readप्रेस विज्ञप्ति।
*कल हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाया जायेगा संविधान दिवस, कलेक्ट्रेट सहित समस्त नगरीय निकायों, पंचायतों, स्कूल-कॉलेजों सहित सरकारी विभागों में होगा संविधान की प्रस्तावना का वाचन और शपथ ग्रहण।*
*संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में संविधान की प्रस्तावना का पाठन तथा संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलरूत सिद्धांतों पर आधारित वाद-विवाद, गोष्ठी आदि विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित।*
*मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित सभागार में आयोजित होगा संविधान दिवस का मुख्य कार्यक्रम, संविधान दिवस कार्यक्रम का जनपद में होगा सजीव प्रसारण।*
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण करते हुए स्वतंत्रता का अमृत काल चल रहा है। इस हेतु जनपद में वर्ष 2024-2025 में वर्ष-पर्यन्त संविधान से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। शासन स्तर पर आयोजित किए जा रहे संविधान दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों, नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। कार्यक्रम में संविधान से सम्बन्धित् वृत्त चिंत्र का प्रसारण भी किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (प्रो0) ने आगे यह भी अवगत कराया है कि मा0 जनपद न्यायालय के अधिवक्ता सभागारों में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सचिव द्वारा अधिवक्ताओं के साथ न्याय विभाग के माध्यम से बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा/छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा। संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की विशिष्टताओं एवं उनमें वर्णित मौलिक कर्तव्यों पर जनपद के सरकारी/निजी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पूर्वान्ह की अवधि में प्रधानाचार्य अथवा वरिष्ठ शिक्षक द्वारा छात्रों के समक्ष उदबोधन देकर प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा तथा अपरान्ह की अवधि में भारत के संविधान एवं उसमें उल्लिखित नागरिक कर्तव्यों पर प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद एवं पूर्व माध्यमिक/माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 03 छात्र/छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा।
———————-
*समस्त दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने पेंशन को आधार से करायें लिंक, अन्यथा आगामी पेंशन की धनराशि खाते में नहीं होगी अन्तरित।*
आगरा.24.11.2024/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजन को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों की वित्तीय वर्ष 2024-25 की आगामी किश्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से उनके आधार से लिंक बैंक खातों में स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है।
अतः जनपद के समस्त दिव्यांगजन पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों से अनुरोध है कि अपने पेंशन को आधार से लिंक कराये एवं पेशन खाते को सम्बन्धित बैंक से डी०बी०टी० कराते हुए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन संजय पैलेस आगरा में अपने आधार कार्ड पेशन खाते के साथ उपस्थित हो ताकि आपके खाते को पी०एफ०एम०एस० पर स्वीकृत किया जा सके। अन्यथा आगामी पेंशन् की धनराशि खाते में अन्तरित नही की जा सकेगी।
———————-
रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कम्पनियों, 900 से अधिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु साक्षात्कार/ परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती
आगरा-24.11.2024/सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा तथा एस०एस० एजूकेशनल इन्सटीट्यूट, आगरा जगनेर रोड गामरी, मलपुरा, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 28-11-2024 को एस०एस० एजूकेशनल इन्सटीट्यूट, आगरा जगनेर रोड गामरी, मलपुरा, आगरा के परिसर में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कम्पनियों 900 से अधिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों हेतु साक्षात्कार / परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को संपादित करेगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाले नियोजकों का विवरण तथा रिक्तियों एवं योग्यता से सम्बन्धित जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर सर्वप्रथम साईन अप करके साईन-इन करेगें तथा इसके उपरान्त अपनी प्रोफाइल पूर्ण करेंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। यह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।