Cybar Express

Newsportal

आज जिला आगरा के ब्लॉक जगनेर में 20 अभ्यर्थी ने भर्ती में भाग लिया, जिसमें शारीरिक मापदंड में सफल और डॉक्यूमेंट में 08 युवाओं का  हुआ चयन 

1 min read

आज जिला आगरा के ब्लॉक जगनेर में 20 अभ्यर्थी ने भर्ती में भाग लिया, जिसमें शारीरिक मापदंड में सफल और डॉक्यूमेंट में 08 युवाओं का  हुआ चयन

 नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओं के चेहरे खिले

भर्ती अधिकारी अतुल कुमार रावत ने बताया की जो ब्लॉक जगनेर में छूटे हुए अभ्यर्थी बच गए हैं वह आगे

दिनांक _26/11/24 को खेरागढ़ ब्लॉक परिसर दिनांक 27/11/24 को सैयां ब्लॉक परिसर दिनांक 28/11/24 को जैतपुर कलां ब्लॉक परिसर दिनांक  29/11/24 को खंदौली ब्लॉक परिसर दिनांक 02/12/24 को बिचपुरी ब्लॉक परिसर दिनांक 03/12/24 को पिनाहट ब्लॉक परिसर दिनांक 04/12/24 को सैयां  (2nd day) ब्लॉक परिसर दिनांक 09/12/24 को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक परिसर दिनांक 10/12/24 को बरौली अहीर ब्लॉक परिसर दिनांक 11/12/24 को अकोला ब्लॉक परिसर दिनांक 12/1224 को शमशाबाद ब्लॉक परिसर दिनांक 13/12/24 को बाह ब्लॉक परिसर दिनांक 17/12/24 को फतेहाबाद ब्लॉक परिसर दिनांक 18/12/24 को एत्मादपुर ब्लॉक परिसर दिनांक 19/12/24 को *अछनेरा ब्लॉक परिसर
में आवेदन जमा कर सकते हैं।* उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी आगरा जिले /या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं, उन्होंने आगे यह भी बताया है कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई- 167.5 सेमी0 और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी0 व उम्र-19  से 40 वर्ष एवं वजन- 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा- पीएफ, ई0एस0आई0, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत ,लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, चंद्रोदय मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ ,आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8755401870, 8707068519, ,7838282197 पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *