Cybar Express

Newsportal

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की नेट परीक्षा 29 व 30 को

1 min read

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की नेट परीक्षा 29 व 30 को

कागारौल /आगरा ।गोल-गोल, गोले बच्चे बना रहे हैं। दक्षता की राह पर चल रहे हैं।

आओ बच्चों ! स्कूल सब नागा न करो। तैयारी मिल-बैठ सब नेट की करो ।

बच्चों! भरना गोले सब खूब ध्यान से। छूटे नहीं गोला कहीं किसी ओर से।

कलम नीली रखना दूर चहुँ ओर से। काले-काले गोले भरना बुद्धि विवेक से।

शिक्षक- साथी लगे सब तन-मन से। रोशन जनपद अपना होवे दुआ रब से।

सीमा रहस्यमयी स.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरा, अछनेरा, आगरा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *