थाना डौकी समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनी।
1 min read
थाना डौकी समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनी।
थाने में आई हर समस्या का जल्द करेंगे निस्तारड
थाने में राजस्व या आपराधिक 4 शिकायतों में से 3 का निस्तारड : एस एस आई देवेंद्र सिंह
संवाददाता फतेहाबाद :–थाना डौकी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें साय तक राजस्व एवं अपराधिक 4 शिकायते आई। वहीं थाना समाधान दिवस में इंस्पेक्टर क्राइम ए०ए०अंसारी एवं एस०एस० देवेंद्र सिंह तथा सब इंस्पेक्टर मोहित के द्वारा शिकायते सुनी गई। थाने में आई 4 शिकायतों में से 3 शिकायतों का एस एसआई देवेंद्र सिंह के द्वारा बीट पर स्पेक्ट्रो एवं कांस्टेबलों तथा लेखपालों की टीम भेज कर शाम तक निस्तारण कर दिया गया। इस तरह से थाना डौकी में आई शिकायतों का शाम तक निस्तारण होने से प्रार्थना पत्र देने वालों के अंदर में पुलिस व्यवस्था एवं समाधान को लेकर के जनता के अंदर नया संदेश गया है। इसी तरह से जल्द निस्तारण होने के की पहल थाना डौकी से प्रारंभ हो गई है। जो अन्य थाने भी थाना डौकी से प्रेरणा लेंगे। वहीं थाना डौकी भी समस्याओं का समाधान करने में अग्रणी रहा है।वहीं थाना समाधान दिवस में इंस्पेक्टर क्राइम ए०ए०अंसारी एवं एस०एस० देवेंद्र सिंह तथा सब इंस्पेक्टर मोहित,लेखपाल हरिओम,एस आई अंजली के अलावा अन्य लोक उपस्थित रहे।