नशे में धुत्त सिपाही दरोगा ने संघ पदाधिकारी के चाचा को पटक पटक कर पीटा
1 min read
नशे में धुत्त सिपाही दरोगा ने संघ पदाधिकारी के चाचा को पटक पटक कर पीटा
कवीस चौकी के सिपाही दरोगा के नशे की करतूत से पुलिस बदनाम।
बेलगाम पुलिस शराब के नशे में करते हैं मारपीट ।
शिकायत पर एसीपी फतेहाबाद ने दिए जांच के आदेश
( संवाद ) साइबर एक्सप्रेस आगरा
फतेहाबाद:– थाना डौकी क्षेत्र में संघ पदाधिकारी के चाचा को गिरा गिरा कर पीटा।नशे में धुत्त सिपाही दरोगा ने संघ पदाधिकारी के चाचा को पटक पटक कर रात्रि में घंटे पीठ डाला। मामला थाना डौकी के पुलिस चौकी कबीस क्षेत्र का मामला है। लक्ष्मण सिंह पुत्र मानसिंह, जितेंद्र ,अनार सिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी हौद थाना डौकी शुक्रवार को होने जा रही अपनी भतीजी की शादी समारोह के लिए आगरा से सामान लेकर बुधवार की रात 11:00 बजे लौट रहे थे तभी टिर्री खराब हो जाने के कारण पुलिस चौकी कबीस के सामने खड़े थे तभी शराब के नशे में धुत्त सिपाही कमलेश व दरोगा रामसेवक आऐ और आते ही गाली गलौज करने लगे तभी तीनों ने बताया कि हमारी टिर्री खराब हो गई है शादी का सामान लेकर लौटे है लेकिन शराब के नशे में दोनों पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी और पुलिस का रोग झाड़ने हुए नशे में मारपीट शुरु कर दी ।जब मारपीट का कारण पूछा तो सिपाही उत्तेजित हो गया और तीनों को पकड़कर पुलिस चौकी ले गया।जहां जमकर मारपीट की तथा तीनों के मोबाइल छीन लिए तभी किसी तरह परिजनों को सूचना दी तो फिर परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन कबीस चौकी पुलिस के द्वारा नहीं छोड़ा गया।तब पीड़ित के परिजनों ने थाना डौकी में संपर्क किया गया। तब तीनों लोगों को रारात्रि में ब मुश्किल छोड़ा गया । मारपीट में अनार सिंह के कान में गंभीर चोट आई है।
वही मामला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह शारीरिक प्रमुख अजय वर्मा के चाचा के साथ हुई घटना को लेकर लोगो में रोष है। इसी को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल से मिले और और कहा कि योगी सरकार रात्रि में यदि कोई व्यक्ति असहाय मिलता है। तो उसकी सहायता करती है।लेकिन कबीस चौकी पुलिस के द्वारा तो रात्रि में लोगों के साथ गुंडागर्दी की जाती है।और नशेबाज पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।तथा कहा कि मारपीट करने बाले पुलिस कर्मी ने सैफई परिवार की धौस दी थी । सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल से बात करने पर बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।