दूधिया की मौत के बाद हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद आगरा मार्ग पर लगाया जाम, मचा हड़कंप , एसओजी और पुलिस जुटी जांच में
1 min read
दूधिया की मौत के बाद हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने
फतेहाबाद आगरा मार्ग पर लगाया जाम, मचा हड़कंप
एसओजी और पुलिस जुटी जांच में
फतेहाबाद 14 नवंबर। फतेहाबाद के ग्राम प्रतापपुरा में बीती बुधवार रात दूध देकर घर लौट रहे एक दूधिया को अज्ञात लोगों ने घेर कर गोली मार दी। जिसके चलते दूधिया मोनू शर्मा की मौत हो गई। घटना के 20 घंटे बीतने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर फतेहाबाद आगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान एसडीएम तथा एसीपी ने शीघ्र खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम प्रताप पुरा निवासी मोनू शर्मा उम्र 30 वर्ष बीती बुधवार रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कैंटीन पर दूध की सप्लाई कर बाइक से सर्विस रोड के रास्ते अपने गांव आ रहे थे । रास्ते में बदमाशों ने उनके कंधे में गोली मार दी। इसके बावजूद वह बाइक लेकर भागते रहे। परंतु बदमाशों ने पीछा नहीं छोड़ा। मोनू शर्मा की बाईक गिरने के बाद वह पैदल भागे परंतु बदमाशों ने घटनास्थल से 100 मीटर दूर आने के बावजूद मोनू शर्मा के सिर में गोली मार दी । जिसके चलते उनकी मौत हो गई । ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के खुलासे के लिए एसओजी और फतेहाबाद पुलिस की टीम मौके पर लगाई गई। बृहस्पतिवार को भारी पुलिस बल गांव में एतिहाद के दौरान तौर पर तैनात किया गया। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग घटना की जानकारी होने पर मृतक के घर पर इकट्ठा होना शुरू हो गए । शाम करीब 4:30 बजे जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद आगरा से उसके गांव पहुंचा। ग्रामीणों ने फतेहाबाद आगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के खुलासे की मांग की। जानकारी पर एसीपी अमरदीप लाल एसडीएम अनिल कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने शीघ्र ही घटना के खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वहीं दूसरी ओर एसओजी प्रभारी राम नरेश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तथा आसपास के खेतों और मेडो से साक्ष्य इकट्ठे किए। वहीं फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर सभी एंगल से जांच कर रही है। एक्सप्रेस वे के कैंटीन से निकलने के बाद इनके घटनास्थल तक पहुंचाने के बीच एक्सप्रेस वे के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं देर शाम मृतक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।