Cybar Express

Newsportal

रोटी कपड़ा और मकान बाबा तेरे संविधान से मिला औरों को जो कुछ मिला वह मुकद्दर से मिला,हमें तो मौका और मुकद्दर तेरे संविधान से मिला -भगवती चौधरी

1 min read

रोटी कपड़ा और मकान बाबा तेरे संविधान से मिला औरों को जो कुछ मिला वह मुकद्दर से मिला,हमें तो मौका और मुकद्दर तेरे संविधान से मिला -भगवती चौधरी

सिक्ख समाज का समर्थन और आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहा है और आगे भी रहेगा -डा नितिन राऊत

शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे

नागपुर 13नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाअघाडी संयुक्त प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नितिन राऊत के चुनाव प्रचार अभियान में सिखों के एक सभा में महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री डा नितिन राऊत ने कहा कि सिक्ख समाज के लोगों का महाअघाडी गठबंधन को भरपूर समर्थन हासिल है उनके आशीर्वाद से नागपुर नार्थ में महाअघाडी को सिक्ख समाज के समर्थन के ऐलान के प्रति आभार जताया है। डा राऊत ने कहा कि अंतिम सांस तक सिक्ख समाज की भावनाओं के लिए हम हर ढंग से तत्पर रहेंगे। उक्त सिक्ख समाज के जलसा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि सरदार भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलते हुए सिक्ख समाज हमेशा राष्ट्रीय भावनाओं का सम्मान किया है, *श्री चौधरी ने बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन् करते हुए यह पंक्तियां समर्पित किया जो उनके द्वारा स्वरचित है उन्होंने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान तेरे संविधान से मिला, शिक्षा सुरक्षा और स्वाभिमान तेरे संविधान से मिला, औरों को जो कुछ मिला वह मुकद्दर से मिला है, हमें तो मौका और मुकद्दर तेरे संविधान से मिला है, इसलिए समय आया है कि बाबा साहेब अम्बेडकर के बनाए संविधान खतरे में है उसकी सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए आपसब महाअघाडी संयुक्त प्रत्याशी को जिताने में भरपूर समर्थन देवे जिससे महाराष्ट्र का अस्तित्व खतरे में न रहे* महाराष्ट्र में नागपुर नार्थ विधानसभा में महाअघाड़ी गठबन्धन के उम्मीदवार नितिन राऊत पूर्व ऊर्जा मंत्री के समर्थन के लिए आदर्शनगर, लश्करी बाग भोसले बाड़ी नगर, रानीदुर्गावती चौक संजय गांधी नगर में नितिन राऊत की बहू श्रीमती , आकांक्षा कुनाल राऊत जी, श्रीमती दीपा जी, श्रीमती विद्या देशव्वार जी, श्रीमती नम्रता गजभिए, श्रीमती अंशु चिकाते के नेतृत्व में बैठक किया गया जिसमें चौधरी एवं उत्तर प्रदेश से आये हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव इश्तियाक अंसारी ने भी बैठक को संबोधित कर लोगों से समर्थन के लिए अपील किया साथ में संदीप तिवारी जिला सचिव कांग्रेस कमेटी भी थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *