एक्सिस बैंक का सायरन बजने से मचा हड़कंप
1 min read
एक्सिस बैंक का सायरन बजने से मचा हड़कंप
फतेहाबाद : कस्बा फतेहाबाद के अवंतीबाई चौक पर स्थित एक्सिस बैंक का सायरन बजने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के मुताबिक रात्रि सोमवार रात 2:30 बजे की करीब सूचना मिली कि एक्सिस बैंक का सायरन बज रहा है ।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तथा बैंक मैनेजर आरिफ खान को जानकारी दी । बैंक मैनेजर ने कहा कि सायरन के ऊपर से बंद करवा रहे है। फिर भी सायरन बंद नहीं हुआ। एक्सिस बैंक के गार्ड ने बैंक मैनेजर को सूचना दी कि पीछे से बैंक की दीवार काट दी है ।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा ।लेकिन तीसरी मंजिल पर दीवार में दो हौल थे जिसको देखकर गार्ड ने सूचना दे दी। तभी जानकारी पर बैंक की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि एक्सिस बैंक का सायरन और पीछे से दीवार काटने की सूचना मिली थी गार्ड ने दीवार में दो हॉलो को देखकर दीवार काटने की गलत सूचना दे दी थी ऐसा कुछ नहीं था।