मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 59 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
1 min read
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 59 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
फतेहाबाद : कस्बा फतेहाबाद में 59 दूल्हे घोड़ों पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ धीरे धीरे चल रहे थे। बाराती बैंड की धुन पर डांस कर रहे थे तो दूसरी ओर 59 बेटियों के परिजन बराती अगवानी करने का इंतजार कर रहे थे। यह नजारा था मंगलवार को कस्बा फतेहाबाद के ब्लाक कार्यालय का। यहां बरात आने पर स्वागत की तैयारी में विधायक छोटेलाल वर्मा,खंड विकास अधिकारी फतेहाबाद रजत कुशवाहा, एडीओ पंचायत नरेन्द्र बघेल, एडीओ आईएसबी एमपी सिंह , हर्षवर्धन प्रशांत, रामविलास , रितु यादव एवं सभी ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक कार्यालय के गेट पर फूल मालाएं लेकर बारात की अगवानी के लिए खड़े थे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास विभाग द्वारा ब्लॉक फतेहाबाद मे 59 जोड़ों का मंगलवार को कस्वा के ब्लाक कार्यालय में शादी कराई गई। जहां वेद मंत्रों के बीच 58 जोड़ों ने फेरे लेकर एक दूसरे के जीवन भर के लिए साथ साथ हो गए तथा एक जोड़ा मुस्लिम समाज का होने के कारण मौलवी से निकाह कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हर्षवर्धन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सचिवों द्वारा सभी जोड़ों का प्रमाण पत्र तथा सरकार द्वारा भेजे गए। उपहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी कमल सिंह , रितु यादव, संदीप कुमार, राहुल परिहार, विनोद कुमार , हरीशचंद्र ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया।